Almora- नशे में धुत होकर वाहन चला रहे व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा जिले में पुलिस ने नशे में धुत होकर वाहन चला रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। बता दें कि पूरे उत्तराखंड राज्य में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात के नियमों का पालन करवाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा बार-बार वाहन चालकों से अपील की जा रही है कि वह यातायात के नियमों को ध्यान में रखते हुए वाहन चलाएं और यदि कोई चालक नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही कर रही है। इसी दौरान अल्मोड़ा जिले में भी पुलिस का यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान जारी है। पुलिस ने शराब के नशे में वाहन चलाने पर महेंद्र सिंह निवासी ग्राम किशनपुर गोलापार थाना काठगोदाम जिला नैनीताल को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहन चालक यातायात के नियमों का पालन करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें साथ में पुलिस का यह भी कहना है कि यदि वाहन चालकों ने यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए वाहन चलाएं तो उनके खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।