अल्मोड़ा:- पुलिस ने चरस के साथ आरोपित को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। जिले में लमगड़ा पुलिस द्वारा चरस के साथ आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। बता दे कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही है ताकि नशे की तस्करी करने वाले आरोपितों पर शिकंजा कसा जा सके। अवैध नशे की तस्करी के खिलाफ पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। लमगड़ा पुलिस ने चरस के साथ आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

आरोपित गांव में ही चरस बनाकर हल्द्वानी मंडी में बेचने की फिराक में था जिसे पुलिस ने दबोच लिया और एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दे कि एसएस पी देवेंद्र सिंह पींचा ने थाना चौकी पुलिस प्रभारी को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं जिसके तहत थाना अध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के निर्देश में मौरनौला चौकी प्रभारी संजय जोशी ने टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध अवस्था में दिखे युवक की तलाशी ली। युवक ने पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया और तलाशी लेने पर युवक के बैग से 875 ग्राम चरस बरामद हुई जिसे पुलिस ने सीज कर दिया है। आरोपित ने अपना नाम प्रकाश मेहरा निवासी खांखर लमगड़ा बताया।