अल्मोड़ा- 2 माह से फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार…… पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले में पुलिस को अराजक तत्व को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। बता दे कि घर में सेंध मारकर चोरी की घटना को अंजाम देकर आरोपी बीते 2 माह से फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने दबोच लिया है। मामले में आरोपित के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हेक्साब्लैड व पेचकस बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक मासी ,चौखुटिया निवासी दयासागर ने थाना चौखुटिया में तहरीर दी थी कि उनके घर से अनुपस्थिति के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात्रि के समय घर के गेट व दरवाजे का ताला तोड़कर लगभग ₹45000 और अन्य सामान चोरी किया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस ने 22 वर्षीय भुवन जोशी निवासी ग्राम धुधलिया मेहर को चौखुटिया से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी के कब्जे से ₹15000 बरामद हुए हैं और बाकी की धनराशि उसने खर्च कर दी है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।