
अल्मोड़ा। जिले में पुलिस ने नशे के खिलाफ एक और सफलता हासिल कर ली है। बता दे कि पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सल्ट निवासी व्यक्ति को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया।
भत्रौजखान के कोठल गांव तिराहे के पास मुखबिर की सूचना पर भौनखाल सल्ट निवासी युवक भवान सिंह उम्र 35 वर्ष के पास 51 पव्वे शराब के बरामद हुए। सीओ विमल प्रसाद के अनुसार आरोपी शराब को ऊंचे दामों में बेचने के लिए लेकर जा रहा था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है और पुलिस ने शराब को सीज कर दिया है।
