अल्मोड़ा:- अवैध शराब के साथ पुलिस ने व्यक्ति को किया गिरफ्तार

वर्तमान समय में होली का माहौल है और ऐसे में पुलिस ने अराजक तत्वों तथा शराब की अवैध तस्करी करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड राज्य को वर्ष 2025 तक नशा मुक्त बनाने में विभिन्न जिलों की पुलिस अपना पूर्ण सहयोग दे रही है और विभिन्न जिलों की पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नशे की तस्करी और अराजक तत्वों के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही है और होली के मौके को देखते हुए पुलिस ने निगरानी सख्त कर दी है। इसी कड़ी में सोमेश्वर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 14 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस ने कोसी पुल से हवालबाग जाने वाले तिराहे पर एक सेंट्रो कार यूए- 01- 6689 को रुकने के लिए कहा लेकिन कार चालक ने कार दौड़ा दी जिस पर पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तथा कार को चेक करने पर उसमें से 14 पेटियां शराब की बरामद की। अंधेरे में मौके का फायदा उठाकर कार चालक भाग गया लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित की पहचान पूरन सिंह निवासी कोसी सोमेश्वर के रूप में हुई हैं इस दौरान पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष विजय नेगी, उपनिरीक्षक धर्म सिंह, हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह, हर्ष पाल शामिल रहे।