अल्मोड़ा:- ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार…… पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले में पुलिस ने बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए ऑपरेशन मर्यादा चलाना शुरु किया है। बता दें कि ऑपरेशन मर्यादा के तहत यदि बाहर से आने वाले पर्यटक उत्तराखंड के किसी भी जिले में हुड़दंग मचाते हैं या नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाती हैं और अल्मोड़ा पुलिस की ओर से ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थानों और पर्यटन स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही जारी है। इसमें ना सिर्फ पर्यटक बल्कि अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भी जो कि शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं कार्यवाही की जाती है। पुलिस ने अल्मोड़ा बेस तिराहे पर शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे हरियाणा के तीन युवकों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की। पुलिस ने बताया कि ओम दत्त और देवेंद्र यादव तथा मोहनलाल निवासी हरियाणा को हुड़दंग मचाने पर गिरफ्तार किया गया है और इस तरह से जो भी व्यक्ति सार्वजनिक या पर्यटन स्थलों पर नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ पुलिस कार्यवाही करेगी।