अल्मोड़ा- जिले में 4 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही…….. पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले में पुलिस इन दिनों काफी सख्ती से लोगों को नियमों का पालन करवा रही है और यातायात के नियमों का उल्लंघन ना हो इसलिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है और चेकिंग अभियान चला रही है। नगर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा हर रोज चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। वही अल्मोड़ा जिले में भी बीते रविवार को इंटरसेप्टर वाहन प्रभारी एसआई जीवन सामंत ने लोअर माल रोड के बेस अस्पताल के पास चेकिंग अभियान चलाया और इस दौरान पुलिस ने चार ऐसे चालकों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जो कि यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे। उनसे पुलिस द्वारा संयोजक शुल्क वसूला गया। साथ में पुलिस ने नियमों से यातायात करने की अपील की है ताकि सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी न हो सके।