अल्मोड़ा:- खेती को जंगली जानवरों से बचाने का बना प्लान…… ये होंगे फायदे

अल्मोड़ा। मौसम की मार और जानवरों के आतंक के कारण लोगों का कृषि से मोहभंग हो रहा है अल्मोड़ा जिले के कई गांव ऐसे हैं जहां पर लोगों ने खेती करना भी छोड़ दिया है क्योंकि लोग जब भी खेती करते हैं तो मौसम के कारण या तो उनकी फसलें नष्ट हो जाती है या फिर जंगली जानवर उनकी फसलों को क्षतिग्रस्त कर देते हैं ऐसे में अब जिले में कृषि का रकबा बढ़ाने और जंगली जानवरों के आतंक से किसानों की फसलों को बचाने के लिए कृषि विभाग की ओर से नई पहल की जा रही है। बता दें कि अब विभाग द्वारा किसानों के खेतों के आसपास चेन लिंक्ड फैसिंग की जाएंगी। इस कार्य के लिए इन दिनों विभाग द्वारा गांवों के सर्वे किए जा रहे हैं और पहले चरण में उन गांव को लिया जा रहा है जहां पर जंगली जानवरों का आतंक अधिक है। यदि विभाग की यह योजना रंग लाती है तो जल्द से जल्द किसानों को जंगली जानवरों के आतंक से मुक्ति मिल जाएगी और उनकी फसलें बच पाएंगी जिससे कि अल्मोड़ा जिले के गांव में फिर से लोगों में खेती करने की इच्छा जागेगी। बता दें कि चैन लिंक्ड फैसिग के लिए गांव में ही कमेटी का गठन किया जाएगा जिसके तहत लोगों को यह सुविधा निशुल्क मिलेगी और काश्तकार कमेटी के माध्यम से इस सुविधा हेतु आवेदन कर पाएंगे। चैन लिंक्ड फ़ैसिंग एक जाली नुमा होगा जिसे फोल्ड भी किया जा सकता है और किसान अपने खेतों के चारों तरफ इसे लगा सकते हैं जिससे कि जंगली जानवर उनकी फसलों को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे और उन्हें आय में भी लाभ होगा। बता दें कि यह लाभ अल्मोड़ा जिले के 1 लाख से अधिक किसानों को मिलने जा रहा है जिले में अनाज उत्पादन भी बढ़ेगा।