अल्मोड़ा:- दवा कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में किया प्रदर्शन

अल्मोड़ा जिले में दवा फैक्ट्री कर्मचारियो ने दवाइयो के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन जताते हुए मौलेखाल में मोहान स्थित आईएमपीसीएल दवा फैक्ट्री के निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। बीते शनिवार को भी फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों ने परिसर में एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और कर्मचारियों का कहना है कि 2 महीने पूरे होने वाले हैं मगर अब तक निजीकरण के विरोध में कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है। कर्मचारी लगातार अपने हितों के लिए लड़ रहे हैं मगर सरकार के कान में जूं भी नहीं रेंग रही है। सरकार इस मामले को लगातार अनदेखा कर रही है और ऐसे में कर्मचारी उग्र आंदोलन के लिए विवश है। उन्होंने दवा फैक्ट्री के निजीकरण के विरोध में खूब प्रदर्शन किया और सरकार को चेतावनी भी दी। प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों में कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष जयपाल सिंह रावत ,अंबाराम, भूपेंद्र सिंह अधिकारी, आनंद कुंवर, कमला अधिकारी आदि जन मौजूद रहे।