अल्मोड़ा:- रेस्टोरेंट में शराब बेच रहा था व्यक्ति…… पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में सरकार द्वारा संकल्प लिया गया है कि आगामी वर्ष 2025 तक देव भूमि को नशा मुक्त बनाया जाएगा और सरकार के इस काम में पुलिस प्रशासन द्वारा भी अपने स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। विभिन्न जिलों की पुलिस द्वारा इस काम में सरकार की मदद की जा रही है और पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वाले तथा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर रही है। इसी दौरान बीते बुधवार को अल्मोड़ा पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर रेस्टोरेंट में शराब बेचने पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान उमेश सिंह निवासी अल्मोड़ा धार की तूनी के रूप में हुई है। जिसको रेस्टोरेंट से 12 पव्वे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। मौके से बरामद की गई शराब को पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है और आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस कार्यवाही कर रही है।