अल्मोड़ा:- अवैध शराब के साथ व्यक्ति गिरफ्तार…… पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले में इन दिनों लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है और अवैध नशे की तस्करी को रोकने के लिए काफी प्रयासरत भी है। बता दे कि जिले में धौलछीना पुलिस ने अवैध शराब के साथ व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है।

धौलछीना पुलिस ने एक व्यक्ति से पांच पेटी शराब बरामद की है। एएसआई गोकुल प्रसाद टम्टा के अनुसार गश्त के दौरान उन्हें पेटशाल दशो मार्ग पर आरोपित दीवान सिंह निवासी डूंगरी बाड़ेछीना वाहन का इंतजार करता मिला। आरोपी के कट्टो की तलाशी लेने पर पांच पेटी देशी शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।