अल्मोड़ा:- अवैध शराब के साथ व्यक्ति गिरफ्तार…… पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में विभिन्न जिलों की पुलिस मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चला रही है। राज्य में सरकार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने का काफी प्रयास कर रही है तथा पुलिस प्रशासन भी सरकार के इस कार्य में सरकार का साथ दे रहा है और विभिन्न जिलों की पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने का पूरा प्रयास कर रही है। अल्मोड़ा में भी ऑपरेशन ट्रिपल आर के तहत पुलिस कई लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर चुकी है और बीते कई महीनों से पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है तथा मादक पदार्थों की अवैध रूप से तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है। लमगड़ा पुलिस ने ग्राम सेल्टाचापड़ के पास चेकिंग अभियान चलाया और इस दौरान केसर सिंह उर्फ किशन सिंह के जनरल स्टोर की दुकान से अवैध शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से बरामद की गई अवैध शराब को सील कर दिया तथा आरोपित के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर दिया गया है।