
उत्तराखंड राज्य को 2025 तक नशा मुक्त बनाने के लिए विभिन्न जिलों की पुलिस अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग दे रही है और इसी क्रम में उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले की पुलिस भी सक्रिय हो गई है तथा पुलिस द्वारा बीते कई समय से लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और इस दौरान पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले कई अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। इस दौरान होली के पर्व पर अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर रोक लगाई जा सके इसके लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। पुलिस ने गरुड़ाबाज में चेकिंग अभियान चलाया और इस दौरान पुलिस ने वीरेंद्र सिंह पुत्र देव सिंह निवासी गरुड़ाबाज के कब्जे से अवैध शराब बरामद की और उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही भी कर दी है और बरामद की गई शराब भी सीज कर दी गई है। इस कार्यवाही के दौरान थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह, पुलिसकर्मी राजेंद्र पांडे ,देवेंद्र सिंह मौजूद रहे और सोमेश्वर पुलिस ने भी परचून की दुकान से शराब बेच रहे एक व्यक्ति बिशन सिंह को गिरफ्तार किया है। होली के त्यौहार के कारण पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है और गश्त भी बढ़ा दी है।


