अल्मोड़ा:- 4 पेटी शराब के साथ व्यक्ति गिरफ्तार….. कार सीज

उत्तराखंड राज्य में सरकार और पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है और सरकार का साथ देते हुए पुलिस विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत चेकिंग अभियान चला रही है। बीते कई समय से पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के अंतर्गत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और इस दौरान पुलिस ने कई आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्यवाही भी की है। वही अल्मोड़ा जिले में भी पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सक्रिय हो गई हैं और पुलिस द्वारा जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में चौखुटिया पुलिस ने 4 पेटी अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस द्वारा कार को भी सीज कर दिया गया है, जानकारी के मुताबिक चौखुटिया पुलिस की ओर से चेकिंग अभियान चलाया गया और इस दौरान कार संख्या यूके- 01- टीए- 3593 से 4 पेटी शराब के साथ देवी सिंह मेहरा को गिरफ्तार कर थाने में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।