
अल्मोड़ा। जिले में स्थित क्वारब क्षेत्र के पास अल्मोड़ा- हल्द्वानी एनएच पर लगातार मलबा और बोल्डर गिरने के चलते सड़क पर बड़े वाहनों के संचालन को अनुमति नहीं दी गई थी इसके बाद अब अल्मोड़ा के डीएम आलोक कुमार पांडेय ने क्वारब से बसों के संचालन को अनुमति दे दी है। फिलहाल माल वाहनों को अभी भी आवाजाही में कठिनाई का सामना करना पड़ेगा , माल वाहनों को अभी भी फेरा लगाकर आवाजाही करनी होगी। डीएम के अनुसार मार्ग में पहाड़ी के दरकने की रोकथाम का कार्य जारी है वर्तमान में यहां से हल्के वाहनों का संचालन किया जा रहा है और ट्रायल के बाद बसों के संचालन को अनुमति दी गई है लेकिन भारी वाहनों के लिए अभी भी सड़क खतरनाक बनी हुई है इसलिए खतरे को देखते हुए माल वाहनों के संचालन की अनुमति फिलहाल नहीं मिली है और यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की असुरक्षा प्रतीत होती है तो बसों के संचालन को भी बंद कर दिया जाएगा।