
अल्मोड़ा। जिले के भत्रौजखान क्षेत्र में स्थानीय लोगों तथा व्यापारियों को अब बिजली के झूलते हुए तारों से काफी राहत मिलेगी। भत्रौजखान बाजार में जितने भी बिजली के तार झूल रहे हैं उनसे लोगों को निजात मिलेगाm यूपीसीएल ने एलटी केबल के बदले एवी केबल लगाने का काम यहां पर शुरू कर दिया है जिसके बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी। दरअसल अक्सर झूलते हुए बिजली के तारों से शॉर्ट सर्किट होने का खतरा अधिक रहता है और ऐसे में अब यहां पर एवी केबल लगाने का काम शुरू कर दिया है जो कि जल्दी पूरा हो जाएगा और उसके बाद लोगों को बिजली के झूलते हुए तारों से कोई भी दिक्कत नहीं आएगी।