अल्मोड़ा:- जिले में आयोजित लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाएं जनता- शची शर्मा

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा शचि शर्मा द्वारा बताया गया कि जनपद अल्मोड़ा में स्थायी लोक अदालत माह जुलाई 2025 से प्रारंभ की जा चुकी है।स्थायी लोक अदालत अल्मोड़ा के अध्यक्ष श्रीकान्त पाण्डेय व सदस्यगण भास्कर पण्डेय तथा अभिलाषा तिवारी है।जनपद अल्मोड़ा की स्थायी लोक अदालत को जनपद बागेश्वर व पिथौरागढ़ के मामलो की सुनवाई का क्षेत्राधिकार प्राप्त है।स्थायी लोक अदालत में जन उपयोगी सेवाओं से सम्बन्धित मामले जैसे दूरसंचार सेवा, रेल यातायात, वायुयान या बस यातायात, डाक सेवाएं, टेलीफोन, बिजली, जलसंस्थान, भूमि,भवन एवं भू सम्पदा,शैक्षणिक संस्थानों, चिकित्सा संस्थानों आदि में सम्बन्धित संस्थानों द्वारा सेवा में की गई कमी इत्यादि से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई की जा सकती है।स्थायी लोक अदालत में मामलों की सुनवाई सुलह वार्ता कराकर अति शीघ्र संपादित की जा सकती है जिसमें वादकारी अनावश्यक खर्चो एवं मामलो के निस्तारण में होने वाली अनावश्यक देरी से बच सकते है और उन्हें शीघ्र सुलभ एवं सस्ता न्याय मिल सकता है।सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा अवगत कराया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 11.08.25 से 25.08.2025 तक 15 दिवसीय विशेष डोर टू डोर जागरूकता अभियान “स्थाई लोक अदालत: न्याय की बात हमारे साथ” समस्त जनपद में चलाया जाएगा जिसमें शिविरों, नुक्कड़ नाटक,रैली व पोस्टर/पम्फलेट के माध्यम से लोगों को स्थाई लोक अदालत की भूमिका, उद्देश्य व महत्व के विषय में जागरूक किया जाएगा।प्रेस वार्ता के दौरान यह भी बताया गया कि “जैनेरिक दवाएं: प्रभावी, किफायती एवं आवश्यक” दो दिवसीय जागरुकता अभियान दिनांक 06/08/2025 व 07/08/2025 को तथा एक दिवसीय जागरुकता अभियान “नई रोशनी” दिनांक-08/08/2025 को दिव्यांग बच्चों की पहचान करने एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु समस्त जनपद अल्मोड़ा में चलाये जाएँगे।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि दिनांक 13 सितंबर 2025 को जनपद अल्मोड़ा के सभी न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होने जा रही है जिसमें वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर कराया जा सकता है।वादकारियों व जनता से अपील की गई कि वह आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाये।