अल्मोड़ा:- जिले के इस क्षेत्र के लोगों को 15 दिनों से नहीं मिल रहा पानी…. जनता ने नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन

अल्मोड़ा। जिले में स्थित रानीखेत क्षेत्र में बीते 15 दिनों से लोगों को पानी नहीं मिलने के कारण लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। पानी न मिलने के कारण चिलियानौला नगर पालिका क्षेत्र के लोग काफी आक्रोशित हो गए और उन्होंने उपभोक्ता जल संस्थान के कार्यालय में काफी नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। पिछले 15 दिनों से पानी न आने के कारण लोग काफी परेशान है और उन्होंने पेयजल आपूर्ति सुचारू न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है।

चिलियानौला क्षेत्र में गगास ताड़ीखेड़ और आसपास ग्राम समूह योजना से पालिका क्षेत्र के 5000 से अधिक लोगों को पीने के पानी की आपूर्ति की जाती है मगर बीते 15 दिनों से पालिका क्षेत्र के लोगों के घरों में नलों से एक बूंद भी पानी नहीं आया जिसके कारण उन्हें पीने के पानी के लिए काफी दूर नौले और धारो में जाना पड़ रहा है ऐसे में लोगों का समय भी अधिक खर्च हो रहा है इसलिए आक्रोशित लोगों ने कार्यालय में काफी नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। उपभोक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा है कि विभाग बिल तो वसूल रहा है लेकिन पानी की आपूर्ति सुचारु नहीं हो पा रही है और काफी हंगामें के बाद जल संस्थान के एई ने उपभोक्ताओं को आपूर्ति सुचारू करने का आश्वासन दिया है।