अल्मोड़ा:- भीषण जल संकट झेल रहे हैं मासी के 90 गांवो के लोग

अल्मोड़ा। जिले के मासी में लोग जलसंकट झेल रहे हैं। बता दे कि मासी के गांवो में तीन दिन से जलापूर्ति नहीं हो पा रही है ऐसे में लोग पानी के लिए तरस गए हैं। रामगंगा नदी में बनी मासी नैंथना पंपिंग योजना बंद हो चुकी है जिसके कारण लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। ग्रामीण अपनी जरूरत पूरा करने के लिए प्राकृतिक जल स्रोतों से पानी भर रहे हैं।

मासी बाजार के साथ ही कबरोली, पाली, बाजन , दौला आदि 90 से अधिक गांवो की प्यास बुझाने के लिए रामगंगा नदी से पंपिंग योजना का निर्माण किया गया मगर 3 दिन से ट्रांसफर फुकने के कारण जलापूर्ति ठप हो गई है इसलिए लोगों को प्राकृतिक स्रोतों से पानी लाना पड़ रहा है और पूरे दिन भर लोग अपनी जरूरत पूरी करने के लिए पानी लाने में समय खर्च कर रहे हैं। बुधवार को क्षेत्र के लोगों ने जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और जल्द ही जलापूर्ति सुचारू न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी।