अल्मोड़ा। जिले में बारिश के बाद भी लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। बता दे कि ग्रामीण क्षेत्र में लगातार पानी की कमी लोगों के लिए एक बहुत बड़ी समस्या के रूप में उभर रही है। जिले में टैंकर और पिकअप से पानी बांटने की नौबत आ गई है।
कई क्षेत्रों में टैंकर और पिकअप से पानी बांटा जा रहा है। तेज गर्मी के कारण टैंकर और धारों में पानी सूख गया है। बता दे कि 75000 लीटर से अधिक पानी हवालबाग, कठपुड़िया, क्वैराला , लमगड़ा , ज्योली , पूनाकोट आदि क्षेत्रों में पिकअप और टैंकर के माध्यम से बांटा गया है। इन इलाकों में लगातार जल संकट बढ़ता जा रहा है और प्रभावित लोग पानी व्यवस्था सुचारु न होने के कारण काफी आक्रोशित भी है। जल संस्थान के एई वीएस मेहता का कहना है कि जल संकट वाले क्षेत्रों में टैंकर से पानी वितरित किया जा रहा है।