Almora- वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं लोग….. दोपहर तक उपचार के लिए पहुंचे करीब इतने मरीज

अल्मोड़ा। जिले में मौसम बदलने के कारण लगातार लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है और बारिश व धूप की आंख मिचौली के चलते लोगों में वायरल फीवर भी फैल रहा है।आसपास के क्षेत्रों में लोगों की तबीयत खराब चल रही है और दिन में कई बार मौसम बदलने के कारण लोगों में वायरल फीवर समेत सर्दी, जुखाम आदि फैल रहा है तथा उपचार के लिए लोग अस्पताल में पहुंच रहे हैं। बीते रविवार को 1 दिन की छुट्टी के बाद अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में दोपहर तक करीब 300 से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचे और वहीं जिला अस्पताल में भी सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही।