
अल्मोड़ा। जिले में पेंशनरों द्वारा बढ़ती बिजली के दामों का विरोध किया गया है। सेवानिवृत्ति केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति की बैठक नगर निगम सभागार में हुई और वक्ताओं ने बिजली की दरों में 5.62 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली संबंधित उद्योग धंधे नहीं है लोगों को गर्मियों में कूलर, पंखों की जरूरत होती है। बिजली बिल पर फिक्स्ड चार्ज समेत अन्य चार्ज लिए जाते हैं इससे उपभोक्ताओं पर आर्थिक मार पड़ती है। उन्होंने इन खर्चों से छूट की मांग उठाई है और कहा कि उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के सामने यह समस्याएं रखी गई थी लेकिन अभी तक इसमें कार्यवाही नहीं की गई और बिजली की दरें बढ़ा दी गई हैं। इस बैठक के दौरान सभी पदाधिकारियो ने बिजली दरों में बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। यह बैठक एमएस माटेला के अध्यक्षता में हुई तथा अन्य जन भी बैठक में उपस्थित रहे।
