अल्मोड़ा:- जिला अस्पताल में मरीजों को पर्ची काटने के लिए नहीं करना होगा इंतजार…… पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा जिला अस्पताल में मरीजों को अब पर्ची काटने के लिए अधिक इंतजार नहीं करना होगा उन्हें क्यूआर कोड स्कैनिंग से अपनी बीमारी की जानकारी देनी होगी और उसके बाद वह आसानी से पर्ची ले सकते हैं। जिला अस्पताल में हर दिन विभिन्न बीमारियों के 500 से अधिक मरीज पहुंचते हैं और अधिक मरीज आने के कारण उन्हें काफी देर तक पर्ची कटाने के लिए इंतजार करना पड़ता है दिनभर पर्ची काउंटर के बाहर मरीजों की लंबी लाइन लगी रहती है इससे मरीज काफी परेशान हो जाते हैं। मगर अब राहत की खबर यह है कि अस्पताल प्रशासन की ओर से नई व्यवस्था कर दी गई है। अस्पताल में आभा आईडी से मरीजों की पर्ची कटनी शुरू हो गई है इसके लिए पर्ची काउंटर के बाहर क्यूआर कोड भी लगाया गया है इसके तहत पहले मरीज को ड्रिफ्ट ड्रिफकेस पर पंजीकरण करना होगा और पंजीकृत मरीज को अस्पताल आने पर लंबे समय तक पर्ची कटाने के लिए इंतजार करने की आवश्यकता नहीं होगी सिर्फ पर्ची काउंटर के बाहर लगे क्यूआर कोड को स्कैन करेंगे और अपनी बीमारी की जानकारी देते हुए उन्हें टोकन दिया जाएगा इस टोकन के माध्यम से वह अपना इलाज कर पाएंगे।