अल्मोड़ा:- जिले के इस क्षेत्र में कॉलर लगे बाघ के दिखाई देने से फैली दहशत

उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले में फिर से बाघ ने दहशत मचानी शुरू कर दी है। बता दे कि सल्ट में कॉलर लगे बाघ के दिखाई देने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं और काफी भय उनके अंदर व्याप्त है। बाघ के कालागढ़ रेंज से भटककर गजकोट गांव पहुंचने की आशंका जताई जा रही है जिसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम द्वारा गांव में डेरा डाल दिया गया है।

बता दे कि विभिन्न विकासखंडों में इन दिनों गुलदार का आतंक बना हुआ है इसी बीच सल्ट के गजकोट गांव में कॉलर लगे बाघ का दिखना काफी भय पैदा कर रहा है। बता दें कि गांव समेत आसपास के सरपंचों के मोबाइल पर 3 दिन पूर्व अचानक विभाग की ओर से जीपीएस मैप के माध्यम से लोकेशन भेजी गई है क्षेत्र में बाघ की धमक से लोग अंधेरा होते ही घरों में दुबकने के लिए मजबूर है और वही वन विभाग की टीम ने भी बाघ को पकड़ने के लिए गश्त शुरू कर दी है तथा ग्रामीणों से सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है। वन विभाग की टीम बीते 2 दिन से लगातार गांव में गश्त कर रही है लेकिन अब तक विभाग की टीम को बाघ की मूवमेंट नजर नहीं आई और ग्रामीण जल्द से जल्द बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं।