
उत्तराखंड राज्य के पहाड़ी जिलों में इन दिनों बाघ ने अपना आतंक मचा रखा है। अल्मोड़ा जिले में दिनदहाड़े गुलदार ने बैल को अपना निवाला बना लिया। बता दे कि चनौदा न्याय पंचायत के गरुड़ा ग्राम पंचायत में गुलदार ने नंदन सिंह के बैल को मौत के घाट उतार दिया है जिससे गांव में काफी दहशत का माहौल व्याप्त है। वन पंचायत सरपंच लीला बोरा का कहना है कि वन पंचायत के समीप खेतों में गुलदार ने बैल को अपना निवाला बना लिया। क्षेत्र में महिलाएं खेतों में काम करती है तथा जंगल आना- जाना उनके लिए काफी मुश्किल हो रहा है। व लीला बोरा ने नंदन सिंह को मुआवजा देने की मांग की है तथा क्षेत्र में पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग भी क्षेत्रीय लोगों द्वारा की गई है। गुलदार ने गांव के दर्जनों मवेशियों को अपना निवाला बना लिया है जिससे ग्रामीणों में काफी डर का माहौल व्याप्त है तथा उनकी मांग है कि वन विभाग पिंजरा लगाकर उन्हें गुलदार से निजात दिलाएं।
