अल्मोड़ा- आग से धधक रहे हैं पांडेखोला, जौरासी के जंगल……. पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। जिले में बीते कई समय से बारिश ना होने के कारण जंगलों की आग में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि जिले में आग की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है और लाखों की संपदा हर दिन जंगलों में आग से जलकर खाक हो रही है। गुरुवार को भी जिले भर के जंगलों में आग लगी हुई थी जिलेभर से आग की कुल 4 घटनाएं सामने आई हैं जिसमें करीब 4 हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो गया है। फायर कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड सल्ट के मानिला और अल्मोड़ा वन रेंज के जौरासी क्षेत्र में गुरुवार को जंगल में आग की घटनाएं सामने आई हैं और इस आग ने देखते ही देखते पूरे जंगल को अपने लपेटे में ले लिया। विभाग की टीम भी सूचना मिलते ही पहुंच गई और करीब डेढ़ घंटे तक मशक्कत करने के बाद आग बुझाई गई। वही पांडेखोला में बीते बुधवार देर शाम को आग लगी थी। जब आग ऊपर की ओर फैली तो स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया वही इस दौरान करीब 4 हेक्टेयर जंगल भी आग की भेंट चढ़ गया है। जिले भर में वन प्रभाग और सिविल सोयम में जंगलों की आग की कुल 143 घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें कई हेक्टेयर जनरल जल चुके हैं और ₹6,00,250 की वन संपदा को नुकसान पहुंचा है।