अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में ‘ कला व संस्कृति’ विषय पर आयोजित हुई चित्रकला प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के दृश्यकला संकाय व चित्रकला विभाग में “कला व संस्कृति” विषय पर अंतर्राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी का आयोजन 21से 22 मई 2024 को किया गया ।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के दौरान प्रो० सोनू द्विवेदी “शिवानी ” दृश्य कला संकाय एवं चित्रकला विभाग सो० सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर अल्मोड़ा की पुस्तक “समकालीन भारतीय महिला चित्रकार एवं उनका नारीवादी दृष्टिकोण ” का विमोचन अपर सचिव, उच्च शिक्षा उत्तराखण्ड सरकार डॉ ० आशीष कुमार श्रीवास्तव , कुलपति सो० सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा प्रो० सतपाल सिंह बिष्ट, पदमश्री ललित पाण्डे द्वारा किया गया। संगोष्ठी के दौरान प्रो० सोनू द्विवेदी “शिवानी” ने पुस्तक पर प्रकाश डालते हुए समकालीन भारतीय कला में महिला कलाकारों की अहम भूमिका और उनका समाज के प्रति योगदान को सबके समक्ष रखा। कार्यक्रम में परिसर निदेशक प्रो० प्रवीण बिष्ट , कुलसचिव देवेन्द्र सिंह बिष्ट, कार्यक्रम संयोजक प्रो० शेखर चंद जोशी और देश के अनेक हिस्सों से आये कलाकार, शोधार्थी और विभाग के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।