अल्मोड़ा:- अधिकार मित्रों द्वारा यहां आयोजित की गई चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता

आज दिनांक 03/07/2025 को अधिकार मित्र संदीप सिंह नयाल व पंकज भगत द्वारा न्यू इंप्रेशन पब्लिक स्कूल शैल अल्मोड़ा में बच्चों के बीच विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन के साथ ही निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । निबंध प्रति गीता में प्रथम दिव्यांशी मेहर, द्वितीय प्राची जोशी , तृतीय सांची मेहरा रहे। वही चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम वरदान सिराडी, द्वितीय यशस्वी पाण्डे, तृतीय मानवी बिष्ट रहे। वही बच्चों को नालसा , सालसा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य, अधिकार मित्र की भूमिका व कार्य निःशुल्क कानूनी सहायता नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।हरेला महोत्सव (पौधारोपण )के तहत स्कूल क्षेत्र में औषधीय एवं फलदार पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक तारु तिवारी, प्रबंधक प्रकाश चंद्र तिवारी प्राध्यापिका ममता पाण्डे काव्या देवड़ी, ममता आर्या, विधि मल्होत्रा, रश्मि मेहरा, चम्पा सिराडी, रेखा मिरावार, ज्योति मेहरा, दीपा विष्ट, विमला देवी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply