अल्मोड़ा -: जिला अस्पताल में अस्थि रोग विशेषज्ञ की तैनाती, मरीज को मिलेगा लाभ

अल्मोड़ा| जिला अस्पताल से अस्थि रोग से जूझ रहे जिले के मरीजों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है| अस्पताल में एक और अस्थि रोग विशेषज्ञ की तैनाती होने से मरीजों को इसका सीधा लाभ मिलेगा|


जिले अस्पताल में अब दो अस्थि रोग विशेषज्ञों की तैनाती से स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगी और एक के अवकाश या प्रशिक्षण में जाने से इलाज बंद नहीं होगा|
दरअसल, जिला अस्पताल में अब तक एकमात्र अस्थि रोग विशेषज्ञ तैनात थे| उनके अवकाश या प्रशिक्षण में जाने से यहां हड्डी का उपचार बंद हो जाता था और मरीजों को अन्य अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ती थी| अब यहां एक अन्य अस्थि रोग विशेषज्ञ की तैनाती हुई है|


सोमवार को अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अविनाश ने कार्यभार ग्रहण किया है| इससे अब जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत होंगे और हर दिन हड्डी रोग से जूझते हुए अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होगी| विशेषज्ञों की तैनाती होने से मरीज को बेहतर उपचार मिलेगा|