अल्मोड़ा: – रैमजे में शिक्षकों की नियुक्ति का विरोध, भीमताल में रखा गया था इंटरव्यू

बीते दिवस अल्मोड़ा स्थित रैमजे इंटर कॉलेज में 4 पदों पर नियुक्ति को लेकर भीमताल में इंटरव्यू का युवा जन संघर्ष मंच के पदाधिकारियों ने विरोध किया|


उन्होंने कॉलेज प्रबंधन पर हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर अपनी मनमानी करने और चहेतों का इंटरव्यू कराने का आरोप लगाया है|
पदाधिकारियों की इस दौरान पुलिस से तीखी बहस भी हुई|
युवा जन संघर्ष मंच अल्मोड़ा के संयोजक मनोज सिंह बिष्ट के अनुसार, रैमजे इंटर कॉलेज में सहायक अध्यापक संस्कृत, उर्दू, कला और सामान्य विषय के पदों पर नियुक्ति निकाली गई थी| प्रबंधन ने अल्मोड़ा के शिक्षा अधिकारी की अनुमति के बिना ही पूर्व में आवेदकों के इंटरव्यू अल्मोड़ा में रखा गया था| विरोध होने पर इंटरव्यू स्थगित कर दिया गया और सोमवार को प्रबंधन ने विज्ञप्ति प्रकाशित किए बिना भीमताल के मेहरागांव में इंटरव्यू किया|