अल्मोड़ा| नगर पालिका की मासिक बैठक के दौरान विभिन्न प्रस्ताव पास किए गए| यूजर चार्जेज को बिलों के माध्यम से लेने का निर्णय लिया गया और शासन से प्राप्त 2 लाख की धनराशि से एनटीडी चिल्ड्रन पार्क में ओपन जिम बनाने का भी निर्णय लिया गया है|
बताते चलें कि पालिकाध्यक्ष प्रकाश सिंह जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पेयजल निगम की ओर से बीयरशिबा स्कूल के एसएसपी तक पाइप लाइन को बिछाने के लिए खोदी गई सड़क को ठीक नहीं करने पर नाराजगी जताई गई|
बैठक में बाजार क्षेत्र में प्रस्तावित दो गेटों का नाम नगर के शहीद सावन साह और शहीद कैलाश रौतेला के नाम से रखने, शहर की शौचालयों की साफ-सफाई संस्था के माध्यम से करवाने, बाजार में दिन में पूरी तरह दुपहिया वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का भी निर्णय लिया गया है|
बताते चलें कि नगर में मीट आपूर्ति के लिए स्कॉलर हाउस एवं मीट मार्केट का निर्माण के लिए स्थान चयन करने पर भी चर्चा हुई|