अल्मोड़ा| उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित संस्कृत के प्रचार-प्रसार, संवर्धन , छात्र-छात्राओं के आत्म विकास हेतु जनपद स्तरीय ऑनलाइन संस्कृत गान प्रतियोगिता 2022-23 हेतु एकल मंत्र- स्त्रोत्र -गीता श्लोक- संस्कृत गीत -एवं संस्कृत वंदना गान प्रतियोगिता कार्यक्रम कनिष्ठ वर्ग छठी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है|
जिसमें अल्मोड़ा जिले के सर्वविद राजकीय अशासकीय एवं प्राइवेट विद्यालयों के छठी से आठवीं तक के समस्त छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर सकते हैं ।
जनपद संयोजक अर्जुन सिंह ने कहा संस्कृत भारत की आत्मा है और बाल मस्तिष्क में संस्कृत के प्रवेश से ही हमारी संस्कृति लम्बे समय तक जीवित रह सकेगी| उन्होंने सभी से उपर्युक्त प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने की अपील की|
बता दें कि उपर्युक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय व दो सांत्वना पुरस्कार भी दिए| जाएंगे प्रथम पुरस्कार ₹2,000, द्वितीय पुरस्कार 15,00 रुपये, तृतीय पुरस्कार 1,000 रुपये, सांत्वना पुरस्कार 500- 500 रुपये दिए जाएंगे|
इस प्रतियोगिता हेतु पंजीकरण वेबसाइट पर सभी प्रतिभागियों से पंजीकरण हेतु अपील की है| पंजीकरण हेतु लिंक नीचे दिया गया है –
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdZl8FcwrBttpzB27S8Iu01B1abnnLxKpdAiPiqiI-TyHQAyA/viewform
उक्त प्रतियोगिता हेतु पंजीकरण की अंतिम तिथि 14/02/2023 रात्रि 10:00 बजे तक रहेगी| वीडियो भेजने की अंतिम तिथि 17/02/2023 रात्रि 8:00 बजे तक रहेगी| फेसबुक पर अंतिम तिथि 24/02/2023 रात्रि 8:00 बजे तक रहेगी ।
जनपद सह-संयोजक अनिल ढौडियाल ने कहा सर्वप्रथम अपना पंजीकरण सही प्रकार से करके व्हट्सप ग्रुप में एड हो जाएंगे क्योंकि उस ग्रुप के माध्यम से प्रतिभागियों को सभी सूचनाएं समय-समय पर मिलती रहेंगी|
Nice initiative