अल्मोड़ा -: ग्रामीण महिला उत्थान समिति द्वारा एक सप्ताह का सिलाई प्रशिक्षण ट्रेनिंग कार्य शुरू

अल्मोड़ा| दिनांक 9/ 01/2023 को ग्रामीण महिला उत्थान समिति के द्वारा ग्राम पंचायत देवली लोधिया विकासखंड हवालबाग अल्मोड़ा में एक सप्ताह का सिलाई प्रशिक्षण का उद्घाटन ग्राम प्रधान दीपा लटवाल के द्वारा किया गया|


जिसमें 35 प्रतिभागी सिलाई प्रशिक्षण ले रहे हैं| कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष प्रेम लटवाल व कार्यक्रम का संचालन सचिव आनन्द बिष्ट द्वारा किया गया|
इस दौरान अध्यक्ष प्रेम लटवाल द्वारा कहा गया प्रशिक्षण कार्यक्रम की मांग बहुत लंबे समय से ग्रामीणों ने की थी| जिससे ग्रामीण सिलाई प्रशिक्षण कर स्वरोजगार का कार्य शीघ्र महिलाएं शुरुआत करना चाहती है| इस प्रशिक्षण से आजीविका को बढ़ाने हेतु इन्हें मदद मिलेगी| जिससे ग्रामीणों में खुशी देखने को मिली है और इसके अलावा महिलाओं को स्वास्थ्य व स्वच्छता के बारे में भी जानकारी दी गई| भविष्य में स्वरोजगार हेतु समूह को बैंक से जोड़कर बैंक से ऋण लेकर अपनी आजीविका हेतु स्वरोजगार करने के लिए भी प्रेरित किया गया व वहां के प्रतिनिधियों द्वारा सहयोग करने को कहा और महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण ध्यान लगाकर करने को प्रेरित किया गया| सिलाई से संबंधित पूर्ण जानकारी प्रशिक्षण देने को कहां गया| कार्यक्रम में रविंद्र खोलिया, राजेंद्र लटवाल, सुंदर लटवाल, रेखा कपिल, राधा, मंजू, रेखा, हेमलता आदि शामिल रहे|