आज दिनांक 30 दिसंबर 2023 को राजकीय महाविद्यालय मासी अल्मोड़ा में प्राचार्य प्रोफेसर ए. पी. सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई मासी के तत्वाधान में एक दिवसीय सामान्य शिविर आयोजित किया गया।
बता दे कि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आनंद प्रकाश सिंह की उपस्थिति में शिविर का शुभारंभ किया गया और राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत गाकर इसका आरंभ हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा स्वयं सेवकों को स्पर्श गंगा अभियान के महत्व तथा उद्देश्य के बारे में बताया गया एवं पर्वतीय क्षेत्रों में प्राकृतिक जल स्रोतों के संरक्षण के लिए प्रेरित भी किया गया। बता दें कि स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत महाविद्यालय परिसर में साफ- सफाई करते हुए क्यारियां बनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पूरन राम समेत डॉ संजीव कुमार, डॉ अनुराधा, डॉ गौरव कुमार ,डॉ निशा आदि उपस्थित रहे।