
भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय की उप प्रबंधक के घर से साढे तीन तोला सोने के आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया है| पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने नौकरानी के खिलाफ केश दर्ज किया है|
मोहल्ला लक्ष्मेश्वर निवासी पूजा ने पुलिस को बताया कि 28 जून को उनका स्थानांतरण हल्द्वानी से अल्मोड़ा हुआ था| वह अपनी घरेलू सहायिका ग्राम चौखुटा कन्यागैरम, मुक्तेश्वर जिला नैनीताल निवासी हेमलता आर्य के साथ यहां आईं|
अपने निवास में उन्होंने सोने की दोनों कड़ो को एक डिब्बे में रखा, लेकिन एक सप्ताह बाद डिब्बी में दो तोला सोने का सिर्फ एक कड़ा मिला| पूछताछ करने पर हेमलता एक बैग लेकर 27 सितंबर को घर से निकल गई|
5 अक्टूबर की दोपहर वह दोबारा उनकी गैर मौजूदगी में उसके आवास पहुंची और बच्चों के सामने बचा सामान भी ले गई| उन्होंने 21 अक्टूबर को पुत्र के मुंडन पर जेवरात निकाले तो डेढ़ तोला सोने की नथ भी गायब थी| हेमलता पर शक जाता पीड़िता ने कोतवाल अरुण कुमार को धैर्य थी सीईओ विमल प्रसाद तहरीर दी|
सीओ विमल प्रसार के अनुसार, आरोपी के खिलाफ धारा 381 के तहत केस दर्ज किया गया है | आरोप की जांच की जा रही है|
