अल्मोड़ा। दिनांक 20-02-2023 सोमवार को ग्रीन हिल्स ट्रस्ट द्वारा सिद्ध नौला आर्मी गेट पलटन बाजार अल्मोड़ा से प्रातः 11:00 विरासत यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है।
अल्मोड़ा विरासत यात्रा का प्रमुख उद्देश्य अल्मोड़ा नगर के अतीत के समस्त धरोहरों विशिष्ट प्राचीनतम नौलों,भवन महलों, स्मारकों ,धार्मिक आध्यात्मिक संस्थानों, संग्रहालयों की प्रमाणिक जानकारी तथा ऐसे लोग जिनका समाज निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा हो तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ,साहित्यकार ,कलाकार, संगीतकार ,वैज्ञानिक, राजनेता , महान शहीद, समाज सुधारक व संतों की वास्तविक जानकारी लोगों तक पहुंचाना है। संस्था द्वारा अल्मोड़ा नगर के संभ्रांत नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान कर यात्रा को गौरवान्वित करें ।