Almora- विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया जिला अस्पताल का जायजा

अल्मोड़ा।आज दिनांक 7 अप्रैल 2022 को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता जिला अस्पताल अल्मोड़ा में भ्रमण के लिए गए। वहां जाकर कार्यकर्ताओं ने अस्पताल में चल रहे प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के कर्मचारियों से भी भेंट की। और इस दौरान कर्मचारियों ने कार्यकर्ताओं को बताया कि जन औषधि केंद्र की दवाइयों को अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा पर्चे में नहीं लिखा जा रहा है जिस कारण रोगियों को जन औषधि केंद्र का लाभ नहीं मिल पा रहा है और यही नहीं बल्कि जन औषधि केंद्र में दवाइयों की भी काफी कमी है। इन दवाइयों में ब्लड प्रेशर और शुगर की दवाइयां भी नहीं है। जिस कारण अधिकारियों ने अस्पताल प्रशासन पर नाराजगी व्यक्ति की। तथा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल की सीएमएस डॉ कुसुम लता से वार्ता के दौरान पिछले 3 महीने से बंद पड़े ऑक्सीजन प्लांट को लेकर भी नाराजगी व्यक्ति की। इस पर अस्पताल की पीएमएस ने कहा कि अभी तक कार्यदाई संस्था द्वारा प्लांट को अस्पताल को स्थानांतरित नहीं किया गया है। इस पर
जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से वार्ता की उन्होंने अवगत कराया कि प्लांट की सर्विसिंग की जानी है इसके बाद प्लांट का लाभ अस्पताल को मिलेगा। जिलाध्यक्ष ने इस संदर्भ में स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री को अवगत कराने का आश्वासन दिया तथा जन औषधि केंद्र को अस्पताल के सामने बनाने के लिए सीएमएस से निवेदन किया। पीएमएस द्वारा अवगत कराया गया कि जल्दी ही जन औषधि केंद्र को मुख्य द्वार के समीप बनाया जाएगा जिसे लोगों को अधिक से अधिक लोगों को केंद्र का लाभ प्राप्त हो सके नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने आयुष्मान योजना के तहत कार्ड धारकों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पीएमएस से निवेदन किया। अस्पताल के भ्रमण के दौरान ईएनटी डॉक्टर के रोगियों के प्रति व्यवहार को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई शिष्टमंडल ने पीएमएस से कहा कि अस्पताल के डॉक्टरों को जन औषधि केंद्र के अधिक से अधिक दवा लिखने के लिए आदेशित करने को कहा जिससे प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण जन औषधि केंद्र की संकल्पना साकार हो सके। उसके बाद रक्त बैंक व कोविड-19 केंद्र का भी निरीक्षण किया वहां पर व्यवस्थाओं पर संतुष्टि व्यक्त की गई इस दौरान पीएमएस डॉक्टर कुसुम लता ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही अस्पताल की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाएगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी , जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष गोविंद पिलखवाल, जिला उपाध्यक्ष दर्शन रावत ,जिला मंत्री विनीत बिष्ट ,अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मवीर आर्य, अजय वर्मा ,बंसीलाल कक्कड़ ,नगर महामंत्री संजय साह ,नगर महामंत्री व सभासद मनोज जोशी, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अर्जुन बिष्ट, नगर मंत्री आशीष कुमार, अभय कुमार, आशीष गुरूरानी ,राजेंद्र प्रसाद ,दीपक वर्मा ,विपिन बिष्ट ,हितेश नेगी, श्याम सिंह रावत, निखिल टम्टा, निशा बिष्ट सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे