*आज दिनांक 28 दिसंबर 2021 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला,अल्मोड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत एक दिवसीय सामान्य शिविर एवं ‘पर्यावरण प्रकोष्ठ’ के तत्वावधान में ‘सिंगल यूज प्लास्टिक के उन्मूलन’ संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जया पांडे के मार्गदर्शन में हुआ।कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत उठें समाज के लिए उठें उठें*…*से प्रारंभ हुआ।इस अवसर पर महाविद्यालय में ‘सिंगल यूज प्लास्टिक का उन्मूलन’,मतदाता जागरूकता,पर्यावरण संरक्षण व कुपोषण विषय पर संगोष्ठी व देहरादून की स्पेक्स संस्था(पर्यावरण संरक्षण संगठन) से जुड़ी टीम द्वारा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सिंगल यूज़ प्लास्टिक व उससे होने वाले नुकसान,वृक्षों के काटे जाने से होने वाले नुकसान,इ-कचरा प्रबंधन,कुपोषण के संबंध में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया ।
संगोष्ठी में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जया पांडे व प्राध्यापक डॉ. गोरखनाथ द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक व उससे होने वाली हानियों पर प्रकाश डालकर इसके स्थान पर वैकल्पिक साधनों को प्रयोग में लाये जाने पर बल दिया गया।राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गार्गी लोहनी ने स्वयंसेवियों व महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राओं को ‘पर्यावरण संरक्षण’ की दिशा में कार्य करने हेतु प्रेरित किया और कहा कि युवा पर्यावरण को संरक्षित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
स्वयंसेवी साक्षी ने ‘पर्यावरण संरक्षण’ पर कविता पाठ किया।**साथ ही स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्वयंसेवी,समस्त प्राध्यापक व कर्मचारी मौजूद रहे।*