
अल्मोड़ा। जिले में अब ग्राहकों के लिए कैश निकालना और भी आसान हो गया है बिना एटीएम कार्ड के ग्राहक सिर्फ अपने फोन और यूपीआई की मदद से एटीएम से कैश निकाल सकते हैं। ग्राहक न्यूनतम ₹100 से कैश निकालने की शुरुआत कर सकते हैं और यह प्रक्रिया काफी तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक है। खोल्टा लोअर माल रोड में यूपीआई की सुविधा के साथ ग्राहक कैश निकाल सकते हैं। इस टेक्नोलॉजी का प्रयोग अल्मोड़ा जिले के खोल्टा क्षेत्र में किया जा सकता है यहां पर स्थित HITACHI ATM से ग्राहक यूपीआई की मदद कैश निकाल सकते हैं।
