अल्मोड़ा। जिले के रानीखेत में आज दिनांक 9 अक्टूबर 2022 को रविवार के दिन वाल्मीकि जयंती मनाई जानी थी और वाल्मीकि समाज द्वारा वाल्मीकि जयंती के अवसर पर भव्य शोभायात्रा भी निकाली जा रही थी। मगर बारिश के कारण कार्यक्रमों में कुछ परिवर्तन किया गया है। बता दें कि अब वाल्मीकि समाज द्वारा आज रविवार के स्थान पर आगामी 12 अक्टूबर 2022 को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
रानीखेत में महर्षि वाल्मीकि जयंती को वाल्मीकि समाज काफी धूमधाम से मनाएगा तथा आज रविवार को बारिश के अलर्ट को देखते हुए जयंती के कार्यक्रमों में कुछ परिवर्तन किया गया है।वाल्मीकि समाज द्वारा उत्सव की तैयारियां काफी जोरों- शोरों से की जा रही है तथा बीते शनिवार की शाम को वाल्मीकि मंदिरों में पूजा अर्चना और आरती का आयोजन भी किया गया था।