अल्मोड़ा -: अब पुलिस घर-घर जाकर लोगों से करेगी सीधा संवाद, रिकॉर्ड में दर्ज होगा संवाद

अल्मोड़ा| जिले में 73 बीट अधिकारी व इनमें तैनात पुलिसकर्मी 1078 गांव में जाकर लोगों से सीधा संवाद कर उनकी परेशानियों को जानेंगे|


इसके अलावा अधिकारी यहां के बुजुर्गों से हर माह उनकी कुशलक्षेम पूछेंगे|
बताते चलें कि जिले को पुलिस ने 73 बीटों में बांटा है| इनमें हर बीट पर एक बीट अधिकारी के साथ चार से पांच पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जो 1078 गांव में घर घर पहुंचकर लोगों से सीधा संवाद करेंगे| यह अधिकारी प्रधानों, ग्राम, वार्ड मेंबरों के संपर्क में रहेंगे| किसी भी घटना की सूचना मिलने पर यह अधिकारी अपनी बीट पहुंच जाएंगे|
विभाग से मिले निर्देशों के अनुसार संबंधित बीट अधिकारी को गांव के हर बुजुर्ग से संपर्क साधना होगा| उन्हें हर माह गांव पहुंचकर या फोन पर संपर्क कर बुजुर्ग का हाल जानकर उसे अपने रिकॉर्ड में दर्ज करना होगा|
इस मामले में एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने कहा, अल्मोड़ा में 73 बीट बनाए गए हैं| जिसमें बीट अधिकारियों की नियुक्ति हुई है| यह बीट परंपरा पुरानी है| अब इसे नया रूप दिया गया है| इससे गांव, कस्बों व नगर में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा|