अल्मोड़ा -: अब खाता-खतौनी सहित इन प्रमाणपत्रों के लिए नहीं लगानी पड़ेगी तहसील की दौड़, यहां खुला जन सुविधा केंद्र

अल्मोड़ा| अब नगर के लोगों को खाता खतौनी निकालने या विभिन्न प्रमाण पत्र बनाने के लिए 7 किमी दूर तहसील की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी| लोगों की परेशानी को देखते हुए प्रशासन ने नगर के बीचोबीच स्थित नगरपालिका कार्यालय में जन सुविधा केंद्र खोला है|


एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि डीएम वंदना सिंह के प्रस्ताव पर लोगों की परेशानी को देखते हुए नगर पालिका कार्यालय में जन सुविधा केंद्र खोला गया है| जिससे लोगों को तहसील कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे| इसमें खाता खतौनी निकालने के साथ ही जीवित प्रमाण पत्र जमा करने, स्थायी निवास सहित अन्य प्रमाण पत्र बनाने की कार्यवाही व शिकायत दर्ज कराने की सुविधा मिलेगी| साथ ही यहां से लोग प्रशासनिक अधिकारियों को केंद्र के माध्यम से ज्ञापन दे सकेंगे|