अल्मोड़ा -: अब प्रसव के 7 दिन पूर्व अस्पताल में भर्ती होंगी गर्भवती महिलाएं, जानिए कारण

अल्मोड़ा| बरसात में गर्भवतियों को सुरक्षित प्रसव कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें 7 दिन पूर्व अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश जारी किए हैं|
बता दें गर्भवतियों को अस्पताल पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने रैपिड रिस्पांस टीम का गठन करके आशा कार्यकर्ता और एएनएम की जिम्मेदारी तय की है| लेकिन अगर बदहाल और बंद सड़कों के बीच गर्भवतियों को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया भी गया तो उनका सुरक्षित प्रसव कराने और इस दौरान पैदा हुए गंभीर स्थिति से निपटने के लिए डॉक्टर कहां से आएंगे? यह एक बड़ा सवाल है|


जिससे निपटने के लिए जिला प्रशासन सभी तैयारियां पूरी होने की बात कह रहा है|
वहीं स्वास्थ्य विभाग ने भी आपातकाल में सड़कें बंद होने के खतरे को देखते हुए गर्भवती को प्रसव के लिए 7 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराने का निर्णय लिया है|
आशा और एएनएम के माध्यम से किए गए सर्वे में जिलेभर में 350 से अधिक गर्भवतियों का आपदाकाल में 2 महीनों में प्रसव होगा, जिन्हें इसके लिए समय से पहले अस्पताल पहुंचन होगा|
इस मामले में सीएमओ डॉ. आरसी पंत का कहना है, बरसात में गर्भवतियों का अस्पताल में प्रसव कराने की व्यवस्था को ध्यान में रखा गया है| गर्भवतियों को प्रसव के लिए अस्पताल पहुंचने की जिम्मेदारी रैपिड रिस्पांस टीम के साथ आशा और एएनएम की तय की गई है| अस्पतालों में महिला चिकित्सकों की कमी है| इसके बाद भी विभाग हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है|