अल्मोड़ा:- जिले के इस गांव में अब बाहरी लोगों को नहीं बेची जाएगी जमीन…… जानिए पूरा मामला

अल्मोड़ा। जिले में स्थित सल्ट विकासखंड के कालीगाड़ नामक गांव के ग्रामीणों ने अब बाहरी लोगों को जमीन बेचने से मना कर दिया है। उन्होंने अपना ही भू कानून बना लिया है और सर्वसम्मति से तय किया है कि बाहरी लोगों को जमीन नहीं बेची जाएगी। यहां पर यह नियम ग्रामीणों की सहमति के बाद अब पूर्ण रूप से लागू हो गया है पर्वतीय क्षेत्रों में भूमाफियाओं की नजर बेशकीमती जमीनों पर है और औने पौने दामों पर वह ग्रामीणों की जमीन खरीद कर होटल तथा रिजॉर्ट बना रहे हैं। निर्माण के दौरान भूमाफिया कई बार ग्रामीण क्षेत्रों में प्राकृतिक संसाधन जैसे जंगलों और जल स्रोतों को भी नुकसान पहुंचाते हैं मगर इसके बाद भी यहां पर लोगों को रोजगार नहीं मिल पाता इसलिए अब कालीगाड़ के ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि वह अपनी प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहरों को खुद बचाएंगे और आपसी स्वीकृति से उन्होंने बाहरी लोगों को जमीन न बेचने का निर्णय लिया है तथा ग्रामीणों का कहना है कि वह अपने गांव और सरोकारों को बचाते हुए खुद ही विकास करेंगे।