
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिन तक अल्मोड़ा जिले में प्रवास पर हैं। बता दें कि बीते शनिवार को दोपहर 1:00 बजे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अल्मोड़ा पहुंचे तथा उन्होंने आजीविका महोत्सव का उद्घाटन किया। उसके बाद उन्होंने अल्मोड़ा में जनसंवाद के दौरान कहा कि जल्द ही रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।ऐसे में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए काफी अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जल्द ही 19000 रिक्त पदों पर नौकरियों के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी जाएंगी। प्रदेश का कोई भी युवा बेरोजगार नहीं रहेगा। उन्होंने बिना किसी दल का नाम लिए कहा कि प्रदेश में घोटाला वर्ष 2015 से चल रहा था जिसका मैंने पर्दाफाश किया और आज इस घोटाले के 45 आरोपित जेल में है। साथ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह भी कहा कि 5000 रिक्त पदों पर दिसंबर तक भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। सभी विभागों की ओर से उनके वहां खाली रिक्तियों की सूची भी तैयार कर ली गई है और 19 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा धर्मांतरण के खिलाफ बोलते हुए सीएम ने कहा कि जो भी धर्मांतरण कराने की कोशिश करेगा उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड राज्य का अगला दशक होगा और इसके लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है। पर्यटन तथा उद्योग को भी बढ़ावा दिया जा रहा है जिससे कि पलायन रोकने में काफी हद तक मदद मिलेगी।
