
अल्मोड़ा| जिले में पहले चरण में 231 राजस्व गांवों को पुलिस क्षेत्र में शामिल करने की अधिसूचना जारी की गई है, लेकिन इन गांव को पुलिस क्षेत्र में शामिल करने के लिए नए थाने और चौकायां नहीं खोलेंगे|
इन गांवों के आसपास पहले से स्थापित थानों और चौकियों में यह क्षेत्र शामिल किए जाएंगे| दूसरे चरण में 398 राजस्व गांवों को शामिल करने के लिए पुलिस विभाग इन गांव के आसपास नए थाने और चौकियां खोल सकता है| इसके लिए स्पष्ट आदेश विभाग को नहीं मिले हैं|
दरअसल जिले के कई राजस्व गांवों को पुलिस क्षेत्र में शामिल करने की अधिसूचना जारी हुई है| जिसके अनुसार पहले चरण में 231 राजस्व गांव पुलिस के कार्य क्षेत्र में आएंगे, लेकिन इन्हें पहले से ही स्थापित पुलिस थानों और चौकियों को सौंपा जाएगा| इन गांव को शामिल करने के लिए नए थाने और चौकियां नहीं खुलेंगे| यह गांव जिले के 10 थानों और चौकियों में शामिल होंगे|
इस मामले में एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने कहा कि इन गांवों को शामिल करने के लिए नए थाने और चौकियां न खोलने का स्पष्ट आदेश है| अधिसूचना जारी होते ही पुलिस ने इस गांव को पुलिस क्षेत्र में शामिल करने की कवायद शुरू कर दी है| इनके लिए नए पुलिसकर्मियों की तैनाती नहीं होगी| जिले में पहले से ही तैनात पुलिसकर्मियों पर इन गांवों में शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी होगी|
