![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
अल्मोड़ा। जिले के मेडिकल कॉलेज बेस अस्पताल में डायलिसिस करने वाले मरीजों को बीते कुछ समय से काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही थी। मरीजों को डायलिसिस के लिए हल्द्वानी जाना पड़ रहा था क्योंकि बेस में डायलिसिस मशीन खराब हो गई थी मगर अब डायलिसिस मरीजों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है।
दरअसल डायलिसिस मशीन का आरआे खराब हो चुका था जिसे बदल कर नया आरओ लगा दिया गया है। जिसके साथ ही अब डायलिसिस मशीन जल्द ही सुचारू हो जाएगी। पिछले कई वर्षों से बेस में डायलिसिस के मरीज आ रहे थे जैसे साल 2019 में 30 मरीज आए तथा 2020 में 16 व 2021 में 11 लोगों ने डायलिसिस करवाएं लेकिन कई मरीजों को इस दौरान डायलिसिस करवाने के लिए हल्द्वानी के चक्कर काटने पड़े थे मगर अब बेस में यह सुविधा सुचारू कर दी गई हैं।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)