अल्मोड़ा| नया वर्ष 2023 कई उम्मीदों से भरा है| इस वर्ष विकास के क्षेत्र में कुछ नए काम होने की उम्मीद जताई जा रही है| वहीं, गुजरे साल के बाकी रहे कार्यों के भी पूरा होने की उम्मीद है|
लोगों की उम्मीद है कि नया साल उनकी जिंदगी में नई सुविधाओं को लेकर आएगा| अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों का यह दावा है कि अल्मोड़ा में विज्ञान पार्क, अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा, फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट, नई पार्किंग, नशे के बढ़ते प्रचलन से मुक्ति मिलेगी| साथ ही ऐतिहासिक पटाल बाजार को पुराने स्वरूप में लौटाने की भी योजना है|
नए साल का संकल्प लेते हुए विधायक मनोज तिवारी ने कहा, ‘नए साल में जिले के विकास को आगे ले जाने का काम पूरे जोश से किया जाएगा| जिले में 6 करोड रुपए की लागत से फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट, 9 करोड़ से उप क्षेत्रीय विज्ञान पार्क, 16 करोड से निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय बस अड्डा नए साल में धरातल पर उतरेगा| साथ ही नगर में नई पार्किंग का निर्माण करना व नगर के लोगों को पेयजल संकट से मुक्ति दिलाना प्राथमिकता है| कोसी बैराज में नौकायन शुरू करने के गंभीरता से प्रयास होंगे|’
जिले की डीएम वंदना सिंह ने कहा, ‘नए साल में नगर के विकास को गंभीरता से प्रयास होंगे| नगर में पार्किंग के लिए 15 नए पार्किंगों को धरातल पर उतारा जाएगा| 6 पार्किंग के निर्माण को सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है पुराने नालों को खोजने के लिए ड्रेनेज प्लान तैयार किया गया है| इसकी स्वीकृति मिल चुकी है| पटाल बाजार को पुराने स्वरूप में लाना व मल्ला महल का विस्तारीकरण उनकी प्राथमिकता है| जिस पर जल्द काम शुरू होगा| झांकरसैम मंदिर में पर्यटन विभाग की तरफ से हो रहे हट निर्माण कार्यों को भी जल्द शुरू किया जाएगा|’ एसएसपी अल्मोड़ा, प्रदीप कुमार राय ने कहा, ‘नए साल में पुलिस विभाग नए संकल्प के साथ काम करेगा| नशे पर पूरी तरह लगाम लगाना प्राथमिकता होगी| युवाओं की काउंसलिंग पर जोर दिया जाएगा| नगर की यातायात व्यवस्था पर भी गंभीरता से ध्यान दिया जाएगा| लोगों को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े इसके लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा| साथ ही साइबर अपराध पर भी लगाम लगेगी|’