अल्मोड़ा:- जगदीश हत्याकांड में नया खुलासा… पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। आज दिनांक 4 सितंबर 2022 को रविवार के दिन एसएसपी द्वारा जगदीश हत्याकांड में छानबीन के लिए मौका- ए- वारदात पर पहुंचकर बारीकी से छानबीन की गई। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि अल्मोड़ा जिले में अंतरजातीय विवाह करने वाले उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के दलित नेता जगदीश चंद्र की हत्या अपहरण करने के बाद सीलापानी के घर में कर दी गई थी वहीं पर जगदीश का अपहरण करने के बाद उसे छुपाया गया था और बेरहमी से पीट कर उसकी हत्या कर दी गई थी इस मामले में छानबीन के लिए आज रविवार के दिन जब एसएसपी पहुंचे तो उन्होंने बारीकी से मामले की जांच की तब पता चला कि जगदीश की हत्या वैन में नहीं बल्कि अपहरण करने के बाद जिस घर में उसे छिपाया गया वहीं की गई।

बता दें कि अंतरजातीय विवाह करने पर बीते 1 सितंबर 2022 को अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण में उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के दलित नेता जगदीश चंद्र की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद जगदीश की लाश एक वैन में मिली जहां पर हत्यारोपित उसका ससुर, साला और सास भी थे व इन तीनों ने ही कुबूल किया कि इन्होंने जगदीश की हत्या की हैं। हत्या के मामले में ससुर जोगा सिंह द्वारा बताया गया कि उसकी सौतेली बेटी गीता जगदीश से प्रेम करती थी और यह दोनों ही अलग-अलग जाति के थे घरवालों के मना करने के बाद उन्होंने भाग कर शादी की जिससे कि वह नाराज थे इसलिए उन्होंने इन दोनों की हत्या करनी चाही और योजना भी बनानी मगर गीता हाथ ना लग सकी इसलिए बच गई मगर जगदीश मारा गया।इन सभी हत्यारों को पुलिस द्वारा शव को ठिकाने लगाने के दौरान पकड़ा गया जिसके बाद आज रविवार के दिन एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर पूरी घटना का जायजा लिया और बारीकी से घटना की जांच की इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस मामले में और बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए।