
अल्मोड़ा| आज अल्मोड़ा जिला अस्पताल में डॉक्टरों और गार्ड की लापरवाही सामने आई है| हॉस्पिटल के गार्ड ने डिलीवरी के लिए आई महिला और उनके परिजनों के साथ गाली-गलौज की| गार्ड ने यहां तक कहा कि वह इस गंदगी को यहां से ले जाए| परिजनों के दावे के मुताबिक, शुक्रवार को गर्भवती महिला रूपा आर्य हॉस्पिटल में एडमिट हुई| एडमिट होने के बाद से उनको वहां किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिली| शुक्रवार से वह एडमिट थी लेकिन कोई भी डॉक्टर उन्हें देखने नहीं आए, न डॉक्टरों ने कुछ किया न ही नर्स ने कुछ किया| जिस कारण उन्हें अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ा| आज सुबह जब महिला को उसके परिवार वाले ले जाने के लिए आए तो हॉस्पिटल के गार्ड ने एंबुलेंस की व्यवस्था न होने की बात कही| जबकि परिजनों का आरोप है कि हॉस्पिटल के गेट पर ही एंबुलेंस खड़ी थी इसके बावजूद भी हमें एंबुलेंस देने से मना कर दिया साथ ही गार्ड ने गाली-गलौज भी की| जिसके बाद परिजनों ने गर्मपानी खैरना से एंबुलेंस बुलाकर महिला को सुशीला तिवारी में भर्ती कराया है| फिलहाल महिला की हालत अभी ठीक बताई जा रही है |

One guard once did bad vehaviour with me when I was request to use lift.The PMS of district hospital has no knowledge of administrative work and the clerical staff Taking advantage of the same.All bad things happening in this hospital .